Pro Kabaddi League 2011: Bengaluru Bulls beats Telugu Titans by 47-26 | वनइंडिया हिंदी

2019-08-08 1

Bengaluru Bulls' on Thursday (Aug 7) posted their third straight win, defeating Telugu Titans 47-26 in a Pro Kabaddi League Season 7 match at the Patliputra Indoor Stadium.A sensational all-round display by Pawan Sehrawat and a brilliant performance from the defence steered Bengaluru Bulls to a comfortable victory. Match-winner Sehrawat crossed 400 raid points in the league.This is the second biggest win for the Bulls in the Pro Kabaddi League.

प्रो कबड्डी लीग 2019 के 31वें मुकाबले में बेंगलुरू बुल्स ने तेलुगु टाइटंस को हरा दिया है। बेंगलुरू ने 47-26 से मैच जीता। इस सीजन में जहां बेंगलुरू की 5 मैचों में चाैथी जीत रही तो तेलुगु जीत का खाता भी नहीं खोल सका। यह उसकी सीजन में 6 मैचों में पांचवीं हार रही। तेलुगू टाइटंस ने यूपी योद्धा के खिलाफ ड्रॉ खेला था। मैच में बेंगलुरु बुल्स की तरफ से पवन सहरावत ने सबसे ज्यादा 17 अंक लिए और साथ ही उन्होंने अपने 400 रेड पॉइंट भी पूरे किये।

#ProKabaddiLeague2011 #BengaluruBulls #TeluguTitans